Birsa Munda Airport: कोहरे ने रोकी विमान की रफ्तार

रांची: एयर इंडिया एक्सप्रेस का रांची-दिल्ली विमान बुधवार को खराब मौसम के कारण वापस रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा.

एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि विमान ने बुधवार की शाम रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरा. लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण विमान वापस रात 10.30 बजे लौट गया.

ये भी पढ़ें-सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के साथ किया संवाद

इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. विमान से दिल्ली जाने वाले कई यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करा लिया, वहीं गुरुवार को यात्री इंडिगो व अन्य विमान से दिल्ली गये.

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान गुरुवार की सुबह 11.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ा. रांची. इंडिगो का विमान गोवा-बनारस गुरुवार को मौसम खराब होने के कारण बनारस एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका.

ये भी पढ़ें-अगले तीन दिनों तक सुबह में मध्यम दर्जे का कोहरा 

इस संबंध में इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि बनारस में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी थी. इस कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया और विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 6.15 बजे उतरा.

वहीं एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान शाम 7.45 बजे रांची से बनारस के लिए उड़ा. एयर एशिया का विमान छह घंटे विलंब से आया दिल्ली में घने कुहासे के कारण एयर एशिया का विमान घंटों विलंब से रांची पहुंचा.

विमान के रांची आगमन का समय सुबह 9.50 बजे है जबकि विमान शाम 4.00 बजे रांची पहुंचा. इस कारण यात्रियों को करीब छह घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.

रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे लेट

लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस गुरुवार को रवाना नहीं हुई. ट्रेन के निर्धारित समय को बदल दिया गया.

यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय गुरुवार को शाम 6.25 बजे के स्थान पर आज  सुबह 6.25 बजे रांची से रवाना हुई.

वहीं गुरुवार को दिल्ली से रांची आ रहे ट्रेन के यात्रियों ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय व रेल मंत्री को जानकारी दी. साथ ही कहा कि ट्रेन 12 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन में खाना-पीने की व्यवस्था बहुत खराब है.

यात्रियों को नाश्ता की जगह पर केवल चाय व बिस्कुट दिये गये, वहीं भोजन में चावल, दाल व आचार था.

Share with family and friends: