रांची: राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे.
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, वह 690 प्रयोगशाला यहायक 307 चिकित्सक वह 137 चिकित्सक पदाधिकारी शामिल है.
सभी चयनित अभ्यार्थियों को समारोह में उपस्थिति रहने के लिए विभागों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है, चयनित अभ्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है.
मुख्मंत्री, नगर विकास,ग्रामीन कार्य,पथ निर्माण,भवन निमार्ण,पेयजल एवं स्वच्छता व जल संसाधन विभाग की 350 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
शिलान्यास की जानेवाली प्रमुख योजनाओं में गिरिडीह में 100 बेडवाले क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, रांची में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण फेज टू, महेशपुर ग्रामीण जलापूर्ति, बड़कीसरैया जलापूर्ति, भलझर व सिंहजोरी जलापूर्ति, पहाड़िया एवं जियाखरा जलापूर्ति, सरायकेला- खरसावां में कांटरबेड़ा से दोमुहान पथ का चौड़ीकरण, बालूमाथ-