रांचीः राहुल गांधी के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के न्यायाधीश अंबुज नाथ की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। आज की सुनवाई के बाद राहुल गाँधी को फिलहाल राहत मिली है क्यूंकि अभी पीड़क कार्रवाई पर रोक बरकरार रहेगी।

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने निचली अदालत से एलसीआर (Lower Court Record) मांगा है। एलसीआर आने के बाद कोर्ट में मामला सूचीबद्ध होगा। कोर्ट ने कहा है कि ट्रायल किस तरह से चला है और गवाहों ने क्या कहा, स्पष्ट नहीं है।
2018 में राहुल गाँधी ने की थी विवादित टिप्पणी
मालूम हो कि 2018 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ नवीन झा ने लोअर कोर्ट में शिकायत की थी। जिसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट ने सशरीर उपस्थित होने के लिए कहा था। जिसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।















