Monday, September 29, 2025

Related Posts

CM हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय का 8वां समन, 16-20 जनवरी तक हाजिर होने को कहा

रांची: झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर लेटर लिखा है. सूत्रों को हवाले से इस लेटर को खबर ये आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस लेटर के जरिये समन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से सवाल पूछा है.

ईडी ने अपने लेटर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि वे समन के बावजूद पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय क्यों नहीं पहुंच रहे हैं.

CM हेमंत सोरेन
CM हेमंत सोरेन
ईडी ने अपने इस लेटर का जवाब एक सप्ताह के भीतर CM हेमंत सोरेन को देने को कहा है.

वैसे ईडी के इस लेटर को लेकर अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

इसे पढ़ेजमीन घोटाला में सुप्रीम कोर्ट से Hemant Soren को मिलेगी राहत या ED से…

जांच एजेंसियों को लेकर कैबिनेट में लिया गया फैसला

हलांकि ईडी के इस लेटर को लेकर अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं कई गई है. लेकिन साल की पहली कैबिनेट के जरिये जांच एजेंसियों के समन को लेकर झारखंड सरकार ने फैसला लिया था.

FFFHJJRRR Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
CM हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर लेटर लिखा है

इस फैसले में ये कहा गया था कि राज्य के बाहर की जांच एजेंसियां अगर राज्य के अधिकारियों को समन भेजती है तो समन की जानकारी सबसे पहले राज्य के निगरानी विभाग को देनी होगी. फिर निगरानी विभाग जांच एजेंसियों के समन पर कानूनी परामर्श लेगा.

इसे पढ़े :INDI गठबंधन की बैठक में संयोजक पर आया प्रस्ताव, CM नीतीश ने ठुकराया

 

अगर ये समन है तो सीएम का रूख दिलचस्प होगा

ईडी के इस लेटर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन जिस तरह से झारखंड कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया, और अब ईडी का लेटर आया है, तो CM हेमंत सोरेन क्या करेंगे.

ईडी के लेटर पर पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन जाते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.

इसे पढ़ेCM नीतीश ने खोले सारे दरवाजे, संयोजक पद को कहा ना

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe