बाघमाराः जिले में आज सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कपूरिया थाना क्षेत्र के महुदा हार्डकॉक एमएफजी हार्ड में दी दबिश।
अवैध कोयला कारोबार में मिले संलिप्त साक्ष्य के आधार इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। आईटी विभाग के अधिकारी सुबह से ही परिसर में बैठे है। लगभग कई घंटे बीतने के बाद भी अधिकारी बाहर नहीं निकले हैं।
काली माता सॉफ्ट कोक में छापेमारी
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र के काली माता सॉफ्ट कोक में भी दबिश दी है। इस दौरान आईटी विभाग के अधिकारी सॉफ्ट कोक परिसर में छापेमारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लोबिन हेम्ब्रम ने दिया हेमंत को झटका!
आईटी की टीम को अवैध कोयला कारोबार में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। इसके साथ ही जिले के अन्य स्थानों पर भी आईटी टीम दबिश चल रही है।