Dhanbad : होटल WEDLOCK GREENS में मिले करोड़ो रूपये – कोयला कारोबारियों के यहां चल रहे
आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान गोविंदपुर के WEDLOCK GREENS में करोड़ो रुपए जब्त
किए जाने की चर्चा है।
हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद ईडी और सीबीआई के एंट्री की संभावना देखी जा रही है।
बता दें कि इसी रिसॉर्ट से पुलिस के चहेते के द्वारा कोयले के कारोबार को चलाया जाता था।
रिसॉर्ट में ही कोयले के साइड का मोलभाव तय होता था।
कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे कोयला के अरबों के खेल में शामिल कई अधिकारी और कारोबारियों के
गिरेबां तक जांच की मुहिम जा सकती है और कइयों का गर्दन फंस सकता है।
IT रेड में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना।
कैश गिनने के लिए मशीन मंगाई गयी।,सूत्रों के हवाले से मिल रही है जानकारी।
अवैध कोयला कारोबारियों पर सिटी एसपी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
Highlights