रांचीः पूर्व मंत्री और झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, आदिवासियों के हक और अधिकार पाने के लिये ही आदिवासी एकता महारैली का आयोजन किया गया है और इसे सभी का उत्साहपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
मालूम हो कि आगामी 4 फरवरी 2024 को ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होने वाली रैली की तैयारी के सिलसिले में आज राजधानी के दहिसोत बनहोरा स्थित जतरा मैदान में बंधु तिर्की की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया।
रैली में शामिल होकर अपनी ताकत दिखाऐं
बैठक में उपस्थित तमाम लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस महारैली से आदिवासी समाज की जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा इसलिये सभी को इसके लिये गंभीर होना पड़ेगा। तिर्की ने कहा कि आदिवासी अपने अधिकार के लिये रैली में शामिल होकर अपनी ताकत दिखाऐं।
ये भी पढ़ें- 2500 छात्रों को सीएम ने बांटा नियुक्ति पत्र
बैठक में कमड़े पंचायत की मुखिया नीलम तिर्की, पूर्व मुखिया (पंडरा) सुनील तिर्की, पूर्व पार्षद सुनील टोप्पो, कमड़े पंचायत समिति की सदस्य शिल्पा कच्छप, पूर्व मुखिया कमड़े संजय तिर्की, समाजसेवी शिवा कच्छप, राजेश लिंडा, प्रकाश तिर्की, राजेश लकड़ा, सुका तिर्की, मुन्तजीर खान, प्रधान लालू खलखो, अलविन लकड़ा, गोपाल तिर्की, जुले तिग्गा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।












