नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा अमर बावरी पहुंचे हजारीबाग, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

शशांक शेखर 

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी आज हजारीबाग पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से भगवा अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया ।

इस दौरान हमसे बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटों पर विजई हो और उसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता झारखंड के 29000 गांव में प्रवाशनपे जाने वाले हैं

इसी के सिलसिले में कई बैठक कई कार्यक्रम आयोजित हो रही है और उसी निमित वह आज हजारीबाग आए हैं और यहां के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देंगे।

साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा दिए गए आठवीं समन तथा पूछताछ के बारे में बात करते हुए कहा कि बहुत सारे समन को ठुकराने के बाद मुख्यमंत्री महोदय ने ईडी के समक्ष पेश हुए सम तथा उम्मीद है आगे भी जांच एजेंसी का ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे ताकि 2 संबेधनिक संस्था में जो टकराव की स्थिति देखी जा रही थी वो आगे उत्पन न हों और ईडी अपना काम अच्छे से कर सके ।

वही जेएमएम के सीआरपीएफ की तैनाती पे उठाए गए सवाल पे उन्होंने कहा की जहा जेएमएम के कार्यकर्ता रूपी गुंडे लाठी , डंडे , तीर धनुष , हरवे हथियार से लैस होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे जबकि 144 धारा लगाया गया था तो ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लागू करवाने के लिए सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंचे थे यह पाकिस्तान नहीं भारत है और यहां इसकी छठ किसी को नहीं दी जा सकती कि आप संविधान के नियमों का उल्लंघन करें ।

साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार झारखंड में आने वाली है चुकी झामुमो की इस सरकार से लोग अब ऊब चुके हैं । इस दौरान वहां पर भाजपा नेता जीतन राम , विशाल वाल्मीकि सहित कई गन्यमान लोग मौजूद थे

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img