रांची : कैंप जेल में अधिसूचित होने के कारण आईएएस क्लब की बुकिंग अप्रैल तक रद्द कर दी गई है। अभी छह बुकिंग हुई थी और कुछ प्रस्ताव आए थे।
इनमें पूर्व आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह की बुकिंग 24-26 फरवरी और गोपालजी तिवारी की बुकिंग 20-21 फरवरी को थी, जिसे रद्द कर दिया गया है।
इस प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा है कि झारखंड सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए फाइव स्टार सुख सुविधा – एवं संचार सेवा से लैस झारखंड आईएएस क्लब को जेल के रूप में अधिसूचित किया है, ताकि उनके राजसी सुख में कोई कमी न रह जाए। इससे बेहतर होता कि वे अपने वर्तमान आवास को ही कैंप जेल बनवा देते।


