Sunday, August 3, 2025

Related Posts

संसद में विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज, अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष

दिल्ली. संसद में पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही भानुमती का कुनबा जोड़ा गया। अब अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया है। अब सब एकला चलो की राह पर हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कब तक टुकड़ों में सोचते रहोगे, कब तक समाज को बांटते रहोगे।

विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक विपक्ष में रहने का संकल्प ले लिया है। आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर हैं उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।

पीएम मोदी बोले- अगले चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें 

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में यीपीए के गड्ढे भरते रहे। दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी। तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत का लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने अगले चुनाव के लिए टारगेट भी सेट किया। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार। बीजेपी को 370 सीटें जरूर मिलेंगी। उन्होंने कहा कि तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है। तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार साल की मजबूत नींव रखेगा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe