रांची: जेएसएससी की झारखंड समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में चेन्नई से हिरासत में लिया गए दोनों युवक परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो के कर्मचारी हैं। तन्मय व शमशाद आलम से एसआईटी पूछताछ कर रही है।
हालांकि देर शाम तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला था। इस मामले में टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है। उधर, एसआईटी जेएसएससी के अध्यक्ष से भी पूछताछ की तैयारी में है।
उनसे एक-दो दिन में पूछताछ हो सकती है। इससे पहले 8 फरवरी को एसआईटी ने जेएसएससी के कई गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला कि एक को रांची में जेएसएससी के साथ को-ऑर्डिनेशन बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
वहीं दूसरे को चेन्नई स्थित परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो से समन्वय बनाना था। पेपर लीक होने के बाद तीन फरवरी को दोनों कर्मचारी चेन्नई चले गए थे।