कुत्ते को काटकर खाने वाला आदमी दिखा, इलाके में दहशत

कुत्ते को काटकर खाने वाला आदमी दिखा, इलाके में दहशत

बाघमाराः धनबाद जिले के कतरास में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी एक बार रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल कतरास स्टेशन के बाहर सड़क किनारे रहनेवाले एक व्यक्ति को वहां के लोगों ने एक कुत्ते को मटन की तरह काटते देखा है।

ये भी पढ़ें-और हो गया मंत्रिमंडल का विस्तार, बसंत सोरेन को मिला ये विभाग !

लोगों में दहशत का माहौल

किसी ने यह काम करते हुए उसकी तस्वीर भी ली है। उसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का यह मानना है कि झुग्गी में रहनेवाला यह सख्स देखने में विक्षिप्त लगता है जिसने एक कुत्ते को काटकर खाया है। मौके से उसके झोपड़ी में एक बर्तन में मटन का एक टुकड़ा रखा भी देखा गया, जिसे लोग उसी कटे हुए कुत्ते का बता रहे हैं।

लोगों ने इलाके से भगाया

लोगों ने यह आशंका जताई कि जब यह कुत्ते को काटकर खा सकता है तो मौका मिलने पर यह इंसान के बच्चे को भी खा सकता है। इसी आशंका से लोगों ने उसके झुग्गी को ध्वस्त कर उसे वहां से भगा दिया है। साथ ही प्रशासन से यह मांग भी है कि इस दिशा में कोई ठोस पहल करे ताकि यह व्यक्ति इलाके में न रहे।

ये भी पढ़ें-खेलते हुए बच्चे का अपहरण, ग्रामीणों ने थाना घेरा

हालांकि यह व्यक्ति इंसानों के लिए जितना खतरनाक है यह कहना मुश्किल है। पर जिस तरह से कुत्ते को काटते हुए इसकी तस्वीरों सामने आई है यह अपनेआप में काफी घिनौनी है।

Share with family and friends: