पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर तीन दिवसीय दौर पर बिहार की राजधानी पटना आयोग की टीम आई है। चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कह कि बिहार लोकतंत्र की जननी की भूमि है। सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए आयोग ने अपील की।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भयमुक्त माहौल में चुनाव होंगे। पांच राष्ट्रीय और छह राज्य स्तरीय राजनीतिक दल से बैठक हुई। चुनाव के 72 घंटे पहले पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। चुनावी संसाधन जुटाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम हो। सेंट्रल ओंबजेरवर्स तक सभी उम्मीदवारों आसानी से पहुंच सके। विकलांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर को घर पर ही वोट देने का इंतजाम किया जाएगा। आपराधिक मुक़दमे वाले उम्मीदवारों को तीन बार अखबार और टीवी में मुक़दमा की जानकारी देनी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2019 में बिहार में दूसरा सबसे कम वोट प्रतिशत था। राष्ट्रीय स्तर ने 75 फीसदी वोट किया गया था। बिहार में 57.33 फीसदी वोट डाले गए थे। आयोग ने इस एजेंसी को अवैध शराब और अवैध कैस खेप को रोकने का काम करेंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों को अब 14 गाड़ियों का अनुमति दी जाएगी। पोस्टल बैलेट की पहले गिनती होगी। वरिष्ठ नागरिक, विकलांग और गर्भवती महिलाओं को पहले मतदान कराया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर और नन बलेवल वारंट वालो को अविलम्ब गिरफ़्तारी की जाए।
चुनाव का फेज कम करने के सवाल पर आयोग ने कहा कि देश बहुत बड़ा है। स्कूल की छुट्टी, परीक्षा और मौसम का ध्यान रखकर चुनाव का चरण निर्धारित किया जाता है। आयोग ने ईवीएम पर सवाल पर कहा कि आयोग लगातार इसको लेकर जबाब देता रहा है। राजनीतिक दलों का चुनाव से लेकर सरकार में आने तक ईवीएम को लेकर शब्दावली बदलती रही है। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में हुए मामले पर आयोग ने कहा कि किसी भी अधिकारी का हिम्मत और ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं है।
किसी भी पोलिंग पर्सनल कोई गड़बड़ी करता है तो आयोग उस पर ठोस कार्रवाई करेगा। लोकसभा उम्मीदवार का अधिकतम खर्च 95 लाख है।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट