सिमडेगाः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सिमडेगा के सोगड़ा में करोड़ों रुपए के लागत से बने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की एकमात्र गारंटी है कि जिसका शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं।
जल्द ही बड़े तादाद में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
आज यहां पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का कार्य पूरा हो चुका है जहां पर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति होगी और यहां पर बच्चों का पठन पाठन शुरू होगा जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। हाल में 10000 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से जमीन ली है-ईडी
आने वाले दिनों में जल्द ही 30000 और शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए इसका कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र की सरकार लगातार जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को सभी प्रकार के सुविधा देने के लिए कार्य कर रही है इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा हैं।