Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

करोड़ों रुपए की राशि अधर में लटकी, मजदूरों ने किया उग्र प्रदर्शन

धनबादः जिले में आज भवन निर्माण मजदूरों ने उग्र प्रदर्शन किया। यह धरना फॉरवर्ड ब्लॉक की मजदूर यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर झारखंड राज्य कमेटी के द्वारा भवन निर्माण विभाग के मजदूरों को उनके हक की करोड़ों रुपए की राशि नहीं मिली है।

करोड़ों रुपए की राशि अधर में लटकी, मजदूरों ने किया उग्र प्रदर्शन

मजदूर को हो रही परेशानी

मजदूर विभागीय शिथिलता एवं ऑनलाइन ऑफलाइन के चक्कर में राशि नहीं मिलने के कारण मजदूर को हो रही परेशानियों को लेकर जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात 

प्रदर्शन की अगुवाई मजदूर नेता मोफिज शाही ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भी अगर भवन निर्माण मजदूर की करोड़ों की राशि उनके खाते में नहीं आई तो सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। इसके  बावजूद अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।