गोपालगंज : गोपालगंज में चोरों का आतंक से लोग की परेशानी बढ़ गई है। यहां मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने गारमेंट्स दुकान में चोरी कर लाखों रुपए के कपड़े और नकद करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए है। घटना नगर थाना के जिन बाबा के समीप काव्या गारमेंट्स की है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात अज्ञत चोरों ने नगर थाना के जिन बाबा के समीप काव्या गारमेंट्स की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और लाखों रुपए के कपड़े लेकर फरार हो गए।
काव्य गारमेंट्स के मालिक सुभाष सिंह ने बताया कि वे मंगलवार को ही दुकान में पूरा सामान मंगाया था। जिसे आज चोरों ने दुकान में रखे सारा सामान चोरी कर लेकर चले गए है। चोरी करने के बाद चोरों ने दुकान से दूर कुछ सामान फेंक दिया है। जाते-जाते चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी डैमेज कर दिया है। ताकि वे अपनी पहचान छुपा सके। चोरी की सूचना नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
वहीं इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग टीम के एसआई सूर्य कुमार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इसके तीन दिन पूर्व भी चोरों ने नगर थाना के वार्ड नंबर-1 सरेया में दो घरों में भीषण चोरी कर लाखों रुपए नकद और लाखों रुपए के समान चोरी कर फरार हो गए थे। लेकिन अभी तक किसी चोर की गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट