अबुआ आवास में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं….

पाकुड़ः अबुआ आवास योजना को सरकार ने जब से लागू किया है तब से ही यह योजना विवादों में रहा है। इस योजना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कई जगहों पर पैसे लेकर अबुआ आवास योजना में चयन प्रक्रिया और गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आ रहा है।

गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

इसको लेकर आज पाकुड़ डीसी ने कहा कि उनके पास भी इसको लेकर कई शिकायतें आ रही है। उसके बाद डीसी ने संज्ञान में लेकर जांच किया है। यदि इसके बाद भी इस मामले में कोई पकड़ा जाता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें-ACB ने घूस लेते रंगेहाथ धरा

डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुसार ही अबुआ आवास के लाभकों का चयन और स्वीकृति दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी हैं तो हेल्पलाइन नंबर 9771514005 पर शिकायत करें।

जिले में कुल 6649 आवास स्वीकृत की गई हैं

उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर चयन संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी डीसी ने कहा कि 50% एससी एसटी, 35% ओबीसी, 5% जनरल , 10% माइनॉरिटी के लोगों को आवास स्वीकृत की गई है।

ये भी पढ़ें-गुमला में महिला ने खाया जहर….

डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में दो लाख की लागत से बनने वाली अबुआ आवास योजना में जिले में अब तक कुल 6649 आवास स्वीकृत की गई हैं। जिसमें से 3597 लाभुकों के खाते में पहली किस्त भेज दी गई है। साथ ही शेष लाभुकों के खाते में 5 मार्च तक पहली किस्त भेज दी जाएगी।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img