पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है। सम्राट ने कहा कि अभी तो वो बच्चे हैं। जितनी उनकी उम्र नहीं उससे कही ज्यादा हम सदन में रह चुके हैं। अभी बच्चे का उम्र नहीं हुआ है। उन पर क्या बोले अभी तो उन्हें गिनती सिखानी पड़ेगी।
सम्राट का लालू पर हमला
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये पूर्ण रूप से दिखता है लालू यादव को अपनी पत्नी, बेटे और बेटियों की चिंता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है। पीएम मोदी पूरे देश को अपना परिवार माना है। एक तरफ व्यक्तिवादी पार्टी है तो दूसरे प्रधानमंत्री को समाज की चिंता है ये बड़ा फर्क है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट