हजारीबाग में नशे के खिलाफ कार्रवाई, चरही में 606 Kg पोस्ते की भूसी बरामद

हजारीबाग

हजारीबाग. पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि 27 दिसंबर के शाम को टेलर गाड़ी, जिसकी गाड़ी संख्या RJ19GF-3583 है, उससे अवैध तरीके से पोस्ते की भूसी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आलोक में NH 20 चरही घाटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ बैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की गयी।

हजारीबाग में नशे के खिलाफ कार्रवाई

चेकिंग के दौरान ट्रेलर गाड़ी चेकिंग स्थल से 50 मीटर दूर ही रूक गयी। साथ ही गाड़ी के चालक एवं खलासी गाड़ी छोड़ कर भगाने का प्रयास करने लगे।इस दौरान चेकिंग टीम ने दोनों को पकड़ लिया। नाम पूछने पर दोनों ने बताया एक का नाम रमेश कुमार है, जो जिला बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला है।वहीं दूसरा व्यक्ति सुरेश विश्नोई जिला पाली राजस्थान का रहने वाला है।

कड़ाई से पूछे जाने पर गाड़ी में स्टील के प्लेट के अलावा पोस्ते की भूसी का बोरा की जानकारी दी । टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डाले से 40 सफेद बोरे में पोस्ते की भूसी बरामदी हुई, जिसका वजन 606.030 किलो ग्राम पाया गया है। इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ रुपये के लगभग आंकी जा रही है।

दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया कि अवैध पोस्ता की भूसी वे लोग बुंडू रांची से लेकर राजस्थान बेचने जा रहे थे। इस संदर्भ में चरही थाने में कांड संख्या 119/24 दर्ज किया गया है तथा धारा 15/22 NDPS एक्ट लगायी गयी है।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: