रांची: भाजपा रांची लोकसभा सीट को लेकर पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन विपक्षी गठबंधन के द्वारा रांची लोकसभा सीट को लेकर घोषणा अब तक नहीं की गई है.
रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के संजय सेठ से मुकाबला के लिए सुबोधकांत सहाय विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं. लेकिन एक और सूचना दबे जुबान सामने आई है और वो है रामटहल चौधरी.
इनका भी नाम विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर सामने आ रहा है. जिन तीन नामों की सूची रांची लोकसभी सीट के लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ दिल्ली भेजी गयी है, उसमें इन दोनों नेताओं का नाम है. अब देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय कांग्रेस किसके नाम पर मुहर लगाती है.
कांग्रेस की झारखंड इकाई जहां सुबोधकांत सहाय के साथ खड़ी दिख रही है. वहीं केंद्रीय नेतृत्व सुबोधकांत सहाय के पिछले लोकसभा के प्रदर्शन को आधार बनाकर रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा करने से पहले इस बात पर गंभीरता से चर्चा करना चाहता है.
केंद्रीय नेतृत्व की सोच से सुबोधकांत सहाय अवगत हो चुके है और इस बात को लेकर पार्टी से नाराज भी चल रहे है. इस विषय को लेकर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है और कहा कि सीटों को लेकर 1-2 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.