“ अर्जुन मुंडा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे” : कड़िया मुंडा

देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 19 अप्रैल से 1 जून तक अलग –अलग राज्यों में 7 चरणों में वोटिंग होगी. चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी शुरु हो गई है. इसी बीच खूंटी लोकसभा के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने खूंटी से भाजपा की जीत का दावा किया है.

खूंटी से भाजपा ने मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा को मैदान में उतारा है.खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने खूंटी में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि खूंटी में अर्जुन मुंडा इस बार पहले से ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगे.

कड़िया मुंडा ने पीएम मोदी के तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में इस बार देश में राजनीतिक बदलाव हुए हैं. देश की राजनीति में पहले से बहुत बदलाव आया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण लोगों का रुझान भी बढ़ा है. आमजनों से गांव-गांव तक संपर्क स्थापित करने का मजबूत तरीका अपना कर मोदी ने जन जन तक अपनी पहुंच बनाई है और इसका असर भी है. कल प्रधानमंत्री से बात करना एक सपना था लेकिन प्रधानमंत्री से लोग आज बात कर रहे है इसका असर भी है.

इसे भी पढ़े- झारखंड में चार चरणों में होगा लोकसभा का चुनाव, जानिए

बता दें झारखंड में वोटिंग चार चरणों में होगी. सबसे पहले वोटिंग 13 मई को 4 लोकसभा सीट के लिए होगी जिसमें सिंहभूम,लोहरदगा,खूंटी, पलामू शामिल है.

 

Share with family and friends: