Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

21 तक वज्रपात,ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका

रांची: बंगाल की खाड़ी में एंडी साइक्लोन बना हुआ है. झारखंड के हिस्से से एक टर्फ भी आंध्र प्रदेश की ओर जा रहा है. झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में रविवार से ही इसका असर दिख रहा है.

19 मार्च को इसका सबसे व्यापक असर दिख सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. ओलावृष्टि और गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है.

इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के चार जिलों- पूर्वी  सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा को छोड़ शेष सभी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

इधर, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 40 मिमी बारिश खूंटी जिले के अड़की प्रखंड में दर्ज की गयी है. सिमडेगा और चाईबासा जिले के कई हिस्सों में भी अच्छी बारिश की सूचना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 19 मार्च को कई स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हवाएं चल सकती हैं.

20 मार्च को पश्चिमी और मध्य हिस्से में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 21 मार्च का भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

22 मार्च से मौसम शुष्क होने का अनुमान है. श्री आनंद के अनुसार, ओलावृष्टि, गर्जन और वज्रपात से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. ऐसे समय में लोगों को संयमित रहने की जरूरत है. तेज हवा के समय सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए. किसानों को फसलों को बचाने के उपाय करने चाहिए.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe