पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीट का फार्मूला तय हो गया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिल्ली से पटना लौट आए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। सम्राट चौधरी दिल्ली से पटना लौटने के बाद कहा कि हमलोग 40 की 40 सीट जीतने जा रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि वह बताएं कब सीट शेयरिंग फाइनल कर रहे हैं।
बता दें कल यानी सोमवार को दिल्ली में एनडीए गठबंधन की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रेस कांफ्रेंस किया गया था। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राज्यसभा सांसद व जदयू के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा मौजूद थे।। बिहार में बीजेपी (17), जदयू (16), लोजपा (रामविलास) पांच, हम एक और रालोमो एक सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। साथ ही कौन पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगा यह भी फाइनल कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : Big Breaking : बिहार NDA का फार्मूला तय
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट