Sunday, September 28, 2025

Related Posts

बोकारो में घर से बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल

बोकारो. बालीडीह थाना अंतर्गत कुर्मीडीह में होली के दिन एक युवक को घर से बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित का नाम पवन कुमार तिवारी बताया जा रहा है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचक जख्मी को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया।

बोकारो में युवक पर जानलेवा हमला

घटना को लेकर पवन कुमार तिवारी ने बताया कि हमारा छोटा भाई का दोस्त घर आकर बताया कि आपके भाई के साथ मारपीट की जा रही है। पवन कुमार यह सुनते ही घर से बाहर निकाला। तभी दस पंद्रह की संख्या में आए युवक पवन कुमार तिवारी पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के मुख्य आरोपी बिनोद बिहारी, भोलू, सुरेंद्र यादव के साथ आए युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुछ की चेहरे पर रंग अबीर लगे होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe