औरंगाबाद: पीपल फ्रेंडली होने का दावा करने वाली औरंगाबाद पुलिस का बड़ा ही बेरहम चेहरा सामने आया है। मामला औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां सादे ड्रेस में 5 की संख्या में पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक का कुसूर सिर्फ इतना था कि सादे ड्रेस में चाय दुकान में चाय पी रहे उन सिपाहियों को वह पहचान नहीं सका और उनमें से एक को उसने पैर हटाने के लिए कह दिया ताकि वह भी चाय पीने दुकान के अंदर जा सके।
औरंगाबाद में श्मशान घाट पर भंवरों ने किया तांडव, एक की मौत कई घायल
बस फिर क्या था पुलिस वाले इसे अपनी तौहीन समझ बैठे और बिना कुछ कहे सुने उसकी लात घूंसों से पिटाई करनी शुरू कर दी।आरोप है कि इतने से भी पुलिस जवानों का जी नहीं भरा तो उसे लगभग घसीटते हुए थाना गेट तक ले गए और फिर गाली गलौज कर उसे छोड़ दिया।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिहार में एक सुर हो गए सत्ता पक्ष और विपक्ष, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस वालों की यह करतूत दुकान के आगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसे किसी ने वायरल कर दिया। इधर वायरल हुए इस वीडियो पर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा दाउदनगर एसडीपीओ को सौंप दिया है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ फिलहाल वीडियो की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो कोई भी दोषी होगा,उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट