दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की रिमांड आज ख़त्म हो जाएगी। सीएम केजरीवाल को कोर्ट में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जायेगा। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में यह फैसला आएगा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी, जेल जायेंगे या फिर एक बार फिर से ईडी के रिमांड पर।
तो राजभवन और के के पाठक के बीच खत्म हो गई तल्खी? वीसी शामिल होंगे…
बता दें कि बीते छः दिन पहले ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 06 दिनों की रिमांड दी थी। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार की है जिसके बाद पूरे देश में राजनीतिक पारा चढ़ गया था।
जमुई से चिराग के जीजा आज दाखिल करेंगे नामांकन, चिराग ने लोगों से कहा
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध इंडिया गठबंधन हर जगह कर रही है और भाजपा पर लगातार हमले कर रही है। आपको बता दें कि बुधवार को भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए गिरफ्तारी निरस्त करने की मांग वाली एक याचिका दर्ज की थी जिसे हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी।