धनबादः जब से धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नाम की घोषणा की है तब से ही धनबाद की जनता के कई गुटों में नाराजगी देखी जा रही है। एक-एक करके कई समाज ने ढुल्लू महतो के सांसद उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सुदेश महतो ने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कह दी बड़ी बात……
धनबाद जिला मारवाड़ी समाज ने जताई नाराजगी
इसी को लेकर धनबाद जिला मारवाड़ी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। मारवाड़ी जिला सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को चिट्ठी लिखी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है।

ये भी पढ़ें- BJP के लीडरशिप से बीजेपी के कार्यकर्ता आतंकित हैं-JMM
जिसमें ढुलू को प्रत्याशी बनाये जाने पर कड़ा विरोध जताया है। इसमें ढुलू के विवादों, लम्बित कांडो से भी पार्टी को अवगत कराया गया है। इस मामले में फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। इसके साथ ही साथ इशारों-इशारों में मारवाड़ी समाज का वोट भाजपा से खिसकने का संदेश दिया है। बता दें कि इससे पूर्व करणी सेना भी विरोध कर चुकी है।
