JEHANABAD : JEHANABAD में प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना परसबीघा थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है। मृतक की पहचान JEHANABAD के परसबीघा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी विंदेश्वर पासवान के रूप में की गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
PATNA में देसी शराब के साथ दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कारोबार में थे संलिप्त
मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक को देर रात किसी महिला ने फ़ोन कर अपने घर बुलाया और वहां पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो शव पड़ा हुआ था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का एक महिला के साथ अवैध संबंध था और इसी वजह से महिला के परिजनों ने पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।