Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

गिरिडीह में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल और बाइक भी बरामद

गिरिडीह. पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बेंगाबाद एवं बिरनी थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है।

गिरिडीह में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। इस टीम ने पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी अरविन्द कुमार और दामोदर प्रसाद मेहता के सहयोग से छापामारी करते हुए 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं गिरफ्तार अपराधियों में बिहार जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के बाराडीह का रहने वाला 19 वर्षीय गोविन्द मंडल, बिरनी के बासोडीह टोला करमाटाड का 20 वर्षीय विशाल मंडल, मुफस्सिल थाना के महेशपुर का 19 वर्षीय चंदन मंडल, बेंगाबाद मुन्डहरी का 20 वर्षीय मेराज अंसारी शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 11 सिम और एक बाइक बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने के लिए फर्जी बैंक कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी पासवर्ड प्राप्त कर पैसे ठगी करते थे। गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ राशि दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे और मित्रा एप्प के माध्यम से लोगों के ई वालेट का नम्बर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर उनसे पैसो की ठगी करते थे। बता दें कि बीते छह माह में कुल 223 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe