पोड़ैयाहाट : जिला के प्रखंड क्षेत्र के पंचमुखी बजरंगबली के समीप लगने वाली ऑटो स्टैंड का चयन किया गया है. अब ऑटो स्टैंड रेलवे पुल के समीप लगेंगे. इस आशय की जानकारी ऑटो स्टैंड के लाइसेंस कर्ता बजरंगी यादव ने दी है.
उन्होंने कहा कि पंचमुखी बजरंगबली के समीप जो स्टैंड लगता था वहां लोगों को काफी परेशानी होती थी. लोगों की सुविधा के लिए अब स्टैंड को रेलवे लाइन पुल के समीप निर्धारित किया गया है. इस मौके पर ऑटो चालक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : प्रिंस यादव