Highlights
पूर्णिया: बिहार में गठबंधन में PURNEA सीट पर अभी रार छिड़ी हुई है। एक तरफ जहां यह सीट राजद के खाते में है और वहां से राजद की तरफ से बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस के पप्पू यादव ने निर्दलीय ही मैदान ताल ठोक रहे हैं। पप्पू यादव का जिद है कि वे दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- LALU YADAV पर जदयू का तंज, यह जांच का विषय है कि और किस राज्यों में है मुकदमा दर्ज
इधर पप्पू यादव के निर्दलीय नामांकन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे शब्दों में कहा था कि यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा लेकिन पप्पू यादव का कहना है कि वे PURNEA, सीमांचल और कोसी की सेवा के लिए पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि पता नहीं पटना और दिल्ली में बैठे लोग मुझसे नफरत क्यों करते हैं, मुझे दिल्ली पटना की राजनीति नहीं करनी है मुझे तो बस सीमांचल और कोसी का विकास करना है।
ये भी पढ़ें- SUPAUL में जमीनी विवाद में गोलीबारी, एक जख्मी
पप्पू यादव ने अखिलेश सिंह के बयान पर कहा कि मेरा अखिलेश सिंह से अच्छा संबंध जरूर है लेकिन मुझे राहुल-प्रियंका का आशीर्वाद प्राप्त है और मैं हर हाल में PURNEA की भलाई के लिए लडूंगा। पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल कोसी के लाखों लोगों की मेरे से उम्मीद है मैं नहीं तोड़ सकता हूँ
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos