Highlights
पटना: अभी अभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष MUKESH SAHANI ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वे हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते थे। मुकेश सहनी शनिवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार के लिए जमुई निकले हैं। जमुई जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए MUKESH SAHANI ने भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान सहनी ने कहा कि हम अतिपिछड़ों की पहचान बने हैं और अभी संघर्ष कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- MUKESH SAHANI के राजद के साथ जाने पर जदयू का तंज, कहा ‘जीतेगा तो एनडीए ही’
नरेंद्र मोदी की सरकार किसी की नहीं सुन रही है। भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है। इस सरकार में राज्य के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। वे कहते हैं हमने विकास किया और सिर्फ पांच किलो चावल बांट कर उसे विकास बता रहे हैं। दो करोड़ रोजगार के वादे किये थे लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। हमने निषाद आरक्षण की बात की थी, वादा भी मिला लेकिन अब उसकी कोई चर्चा नहीं है। सत्ता में आने के बाद सब भूल गए और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहे हैं। वे एक तरफ हिंदूवादी राजनीति करते हैं दूसरी तरफ गौमांस निर्यात करने वाली कंपनी से चंदा लेते हैं।
यह भी पढ़ें- जमुई के लिए रवाना हुए तेजस्वी, अर्चना के लिए करेंगे प्रचार
इसके साथ ही MUKESH SAHANI ने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न बदलने के सवाल पर कहा कि मोदी की सरकार ने 927 पार्टियों को खत्म कर दिया है और मेरी भी पार्टी को खत्म करना चाह रहे थे। विदित हो कि मुकेश सहनी को एनडीए में जगह नहीं मिलने के बाद उन्होंने तेजस्वी से मुलाकात की और राजद कोटे से उन्हें तीन सीट मिली है। शनिवार को मुकेश सहनी तेजस्वी यादव के साथ जमुई में राजद की उम्मीदवार अर्चना राज के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे हैं।
PATNA से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos