पटना : लोकसभा चुनाव चरम पर पहुंच चुका है। सभी पार्टियों की तरफ से दनादन रैली की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे नवादा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधन करेंगे। बता दें कि नवादा में एनडीए की तरफ से बीजेपी के उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर मैदान में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में चार अप्रैल को जमुई में पहला दौरा था।
पार्टी नेताओं के अनुसार पीएम मोदी पहले गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। गया एयरपोर्ट पर एनडीए के वरिष्ठ नेता उनकी आगवान करेंगे। इसके बाद पीएम करीब 11 बजे गया से हेलिकॉप्टर से नवादा में जनसभा स्थल पर जाएंगे। बता दें कि जमुई की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे थे। पीएम का 72 घंटे में दूसरी बार बिहार का दौरा हो रहा है। वहीं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह भी नौ अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : जमुई से Live : मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- देश में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बच सकता
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope