पटना: बिहार की शिक्षा विभाग जब से आईएएस के के पाठक ने संभाला है अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। होली की छुट्टी के हंगामा के बाद एक बार के के पाठक के फरमान से शिक्षकों में रोष पनपने लगा है। दरअसल बिहार में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा और इसके लिए 08 से 13 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन इसी बीच 10 और 11 अप्रैल को मुस्लिम का बड़ा पर्व ईद है। के के पाठक के फरमान के अनुसार ईद में शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी जाएगी जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय से आने वाले शिक्षकों में रोष पनपने लगा है।
यह भी पढ़ें- राजद के पूर्व विधायक ने ज्वाइन किया JDU, कहा ‘सीएम के काम से प्रभावित हूं’
शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से ईद की छुट्टी देने के लिए अनुरोध किया है। इस बीच ईद के दिन कम से कम मुस्लिम शिक्षकों को छुट्टी दिए जाने के लिए ईमारत-ए -शरिया ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख कर हस्तक्षेप की मांग की है। बता दें कि बिहार 6 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें 08 से 13 अप्रैल के बीच 19000 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
K K PATHAK
K K PATHAKK K PATHAK
Highlights