SUPAUL में गेहूं खेत में मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

SUPAUL

सुपौल: सुपौल सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नं 19 में गेहूं के खेत में करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामली की जानकारी तब हुई जब गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए खेत के पास गई। घास काटने पहुंची महिलाओ ने जब गेंहू के खेत में शव देखा तो महिलाओं ने चीखना और चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसपर पास के ही सड़क से गुजर रहे लोगों ने महिलाओं को चीखते चिल्लाते देख पूछा की क्या हुआ है। तब महिलाओं ने बताया कि गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है, इसके बाद राहगीरों द्वारा सदर थाने की पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें- WEST CHAMPARAN में महिला के साथ मारपीट मामले में 7 गिरफ्तार

मौके पर पहुंची सदर पुलिस अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज कर जांच में जुट गयी हैं। मौके पर मौजूद सुपौल सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया की संदिग्ध अवस्था में गेहूं खेत से अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है। मालूम हो की घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस लाइन भी अवस्थित है।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

SUPAUL

SUPAUL
SUPAUL

Share with family and friends: