Bokaro- बोकारो से लूट की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां हथियार से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े मिसो के डिलीवरी बॉय से हजारों रूपये के सामान की लू’ट कर ली गई है।
ये भी पढ़ें-गजब का चक्रव्यू्ह रचा जा रहा है लोहरदगा और गिरिडीह में……
घटना बोकारो के बालीडीह स्थित कुर्मिडीह के नेपाली पाडा में घटी। खबर के मुताबिक पीड़ित सोनू कुमार होम डिलीवरी करने निकला था, जैसे ही वह कर्मीडीह स्थित स्वामी सहजानंद स्कूल के समीप नेपाली टोला पहुंचा उसी वक्त पिस्टल दिखाकर तीन अपराधियों ने उससे सामान एवं नगद राशि लूटकर फरार हो गए।
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस
पीड़ित डिलीवरी बॉय ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शांति नगर स्थित नेपाली पाड़ा जंगल में सर्च अभियान चलाना शुरू किया। इस दौरान शांतिनगर मुहल्ले के दर्जनो घरों की तलाशी ली गई लेकिन अपराधियों का कुछ अता पता नहीं चल पाया।
ये भी पढ़ें-नल में मुंह धो रही युवती को कार ने मारा धक्का, चली गई जान और फिर……
हालांकि घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। वही डिलीवरी बॉय मिसो कंपनी के कहने से बयान देने से डर रहा है। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए नेपाली पाड़ा के जंगलों में छापेमारी कर रही है।