गया: GAYA लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की दूसरी चुनावी सभा हुई। मंगलवार दोपहर बाद जिले के चाकंद प्रखंड के चाकंद हाई स्कूल के मैदान में तेजस्वी यादव और उनके साथ मुकेश सहनी ने चुनावी सभा में हुंकार भरा। खास बात यह भी कि तेजस्वी यादव गया लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत कुमार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए दूसरे दिन भी चुनावी सभा किया। कुमार सर्वजीत बोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक भी हैं।
यह भी पढ़ें- WEST CHAMPARAN के रामबाबू ने नेशनल कॉम्बैट कुश्ती में जीता स्वर्ण, गांव में लोगों ने किया भव्य स्वागत
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह 2024 का आम चुनाव लेकिन यह खास चुनाव है समझने की आवश्यकता है। देश संकट से गुजर रहा है। युवा रोजगार करने की जगह घर में बैठा है। संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। आज हिटलर बने है। 2020 में हमने 4 विधायक बनाया। बिना समर्थन के नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते। एक षड्यंत्र के तहत विधायको को खरीदकर हमे रोड पर ला दिया है। बिहार का सभी 40 सीट हरा कर दिखाएंगे यह गारंटी है। मुकेश सहनी को फ्लावर समझा था लेकिन फायर है पुष्पा वाला।
यह भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त की बढ़ाई गई सुरक्षा, Z श्रेणी की सुरक्षा मिली
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जिनके पिता एक समाजवादी नेता थे उनके बेटे कुमार सर्वजीत को टिकट दिया है। एनडीए ने अपना प्रत्याशी जो उतारा है वह पहले हमारे साथ में थे अभी एनडीए ने प्रत्याशी बनाया है। 10 साल से मोदी पीएम हैं। शिक्षा, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी दूर, पलायन रुकी है। गया के लिए सवाल पूछने आए है। आपके जिला,गांव के लिए मोदी ने क्या किया है। 5 साल में सिर्फ चुनाव के समय में मोदी आएंगे। मोदी कहते है देश का चुनाव है। लेकिन हम कहते है गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला, प्रदेश विकास नहीं करेगा तो देश कैसे विकास करेगा।
यह भी पढ़ें- जे पी नड्डा से मुलाकात कर वापस PATNA लौटे चिराग, कहा…
मोदी से कोई दुश्मनी नहीं है विपक्ष में हैं सवाल पूछने का अधिकार है। जनता को भी यह अधिकार है। मोदी की बात नहीं मुद्दे की बात होनी चाहिए। डिग्री के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही। बेरोजगार घूमेगा तो शादी भी नहीं होगा। हमने कहा था 10 लाख लोगो को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे तो 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रचार में जुट गए PURNEA से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि यही भाजपा वाला लोग पहले गाना गाते थे महंगाई डायन खायत है अब महंगाई भौजाई और महबूबा हो गई है। राशन, सरकारी नौकरी देने का काम मेरी सरकार करेगी। जब गरीबी समाप्त हो गई है तो 80 करोड़ लोगो को अनाज क्यों बांट रहे है। कुछ मीडिया मोदी मोदी करने में लगे है। कभी मंदिर में जाकर लोटपोट हो जायेंगे अगर ऐसा है तो हमलोग भी चलिए मंदिर। नवादा में मोदी जय छठी मईया कहते है हमारी मां तो पहले से छठ पूजा करती आ रही है। भाजपा वाले धर्म की राजनीति करते हैं
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
GAYA
GAYA
GAYA
GAYA
GAYA
GAYA
GAYAGAYA
GAYA
GAYA
Highlights
