शनिवार तक कांग्रेस कर देगी अपने हिस्से की सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा

शनिवार तक कांग्रेस कर देगी अपने हिस्से की सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा

रांची: झारखंड में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार तक कर सकती है। इसकी संभावना बनती जा रही है। कांग्रेस पहले ही खूंटी लोहरदगा और हजारीबाग से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

अभी धनबाद रांची और चतरा के उम्मीदवारों की घोषणा किया जाना बाकी है जिसको लेकर निर्णय लिया जा चुका है कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अपने निर्णय से राज्य इकाई को भी अवगत करा चुका है।

चतरा को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है । राजद चतरा लोक सभा सीट छोड़ना नहीं चाहता है लेकिन कांग्रेस भी इस सीट से लड़ना चाहती है। अगले 24 घंटे में इस बात का निर्णय हो जाएगा की चतरा से कांग्रेस लड़ेगी या राजद।

चतरा को लेकर दोनों पार्टियों में अगर सहमति नहीं बनती है तो इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजद चतरा लोकसभा लड़े।

Share with family and friends: