रांचीः ईडी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की और बिल्डर बिपिन सिंह को हिरासत में ले लिया। अंतु तिर्की और बिपिन सिंह के कई ठिकानों पर आज सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही थी। शाम तक छापेमारी खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को हिरासत में ले लिया।
जमीन घोटाले से जुड़े मामले में सुबह से चल रही थी छापेमारी
बता दें कि आज सुबह से ही जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम के द्वारा झामुमो नेता अंतु तिर्की और बिल्डर बिपिन सिंह के साथ-साथ प्रियरंजन सहाय, शेखर कुशवाहा के कई ठिकानों पर दबिश दी थी। जिसके बाद टीम के द्वारा कई घंटो तक छापेमारी चल रही थी।