धनबाद में L&T स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

धनबाद. जैसे-जैसे तापमान का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोयलांचल धनबाद में आग का सितम बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को धनबाद के दो स्थानों पर आग लगी। पहली घटना पूर्वी टुंडी में हुई, जहां पर एक घर और एक फोर व्हीलर वाहन आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो गए।

वहीं दूसरी घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडुकी में घटी, जहां L&T स्टोर में भीषण आग लगी और वहां लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के संबंध में कंपनी के पदाधिकारी एवं फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी ने बताया कि पहले से झाड़ियों में आग लगी हुई थी और इस चिंगारी की वजह से कैंपस में भी आग लग गई।

वास्तु विहार एड 22 22Scope News

उन्होंने बताया कि कुछ प्लास्टिक एवं लकड़ी की सामग्री रखी हुई थी। देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। हालांकि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और तीन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता मिली।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img