धनबाद में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में स्प्रिट समेत कई सामग्रियां जब्त

धनबाद. कोयलांचल धनबाद में अवैध शराब का निर्माण और कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर बार छापेमारी होती है, शराब जब्त होत है, शराब बनाने की सामग्री जब्त होती है, लेकिन धंधेबाज फरार हो जाता है। इस बार भी अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, लाखों की स्प्रिट, कॉर्क, बोतल और स्टिकर जब्त हुए, लेकिन धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।

धनबाद में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

धनबाद में उत्पाद विभाग ने सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग ने निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा इलाके में विकास सहनी नामक अवैध शराब के लिए कुख्यात धंधेबाज की मिनी नकली अंग्रेजी शराब फेक्ट्री पर दबिश दी। इस दौरान भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रिट/केमिकल, झारखंड उत्पाद का फर्जी स्टीकर, कॉर्क, लेबल-रैपर और बोतल बरामद किया। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी धंधेबाज फरार हो गया।

GGSESTC 16 22Scope News

बता दें कि विकास सहनी के द्वारा लगातार जगह बदल-बदल कर नकली शराब निर्माण करवाया जाता है। उत्पाद विभाग ने पहले भी पांच बार छापेमारी कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, पर आज तक सहनी पुलिस अथवा उत्पाद विभाग की पकड़ से दूर है। हालांकि उत्पाद विभाग का कहना है कि कांड अंकित किया गया है और बहुत जल्द शराब के सभी धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img