धनबाद: अवैध कोयले के कारोबार एवं ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ धनबाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कलियासोल इलाके में पुलिस ने 20 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त किया है। इसके अलावे गोविंदपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ने आयशर ट्रक जब्त किया है जिस पर अवैध कोयला लोड था।
बताया जा रहा है कि लगभग 5 टन कोयला इस ट्रक पर भी लोड था। मामले में वाहन मालिक, वाहन चालक, सह चालक समेत कुल पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
















