Koderma Loksabha – अन्नपूर्णा देवी के नामांकन के बाद एक विशाल जनसभा में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कहा कि अन्नपूर्णा को कोडरमा से जिताना है। जिससे वह केन्द्र में एक बार फिर से मंत्री बन सके और कोडरमा को विकास तेजी से हो सके।
यह लोकसभा चुनाव कोडरमा लोकसभा के अंदर गांडेय विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आया है। और इसके बाद आगे चलके झारखंड को भी जीतना है। देश के प्रधानमंत्री ने हर गरीब के बारे में सोचा। गरीबों को अनाज दिया, बिजली दी, गैस दिया, दवाई दिया। जो प्रधानमंत्री को गरीबों की इतनी चिंता करते है उनको फिर से जीतना ही चाहिए।
JMM झारखंड और विकास का विरोधी है। कांग्रेस ने गांव, गरीबों का कभी चिंता नहीं किया। अगर देश में विकास की रोशनी गांव और हर घरों तक पहुंचाने का काम किसी ने किया है तो वह पीएम मोदी है।




































