PURNEA में धर्म परिवर्तन के लिए नहीं माना तो मारपीट

PURNEA

पूर्णिया: पूर्णिया के बायसी से धर्म परिवर्तन को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही संथाल जाति के लोग जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने को कहते हैं। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है जिसको लेकर पीड़ितों ने बायसी थाना में मामला भी दर्ज कराया है। वहां उसे न्याय नहीं मिलने पर पूर्णिया एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

घटना को लेकर बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत कि पीड़िता सुशीला देवी ने कहा कि मैं अपने गांव में चाय नाश्ता का दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं। इसी बीच अनिल उरांव अपने कुछ सहयोगियों के साथ आकर मारपीट करने लगा और कहा कि धर्म परिवर्तन करो नहीं तो बुरी तरह मारपीट करेंगे। जिसको लेकर हम लोगों ने कहा कि हम लोग धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। इस बात पर वे लोग और ज्यादा मारपीट किया।

हमने बायसी थाना में आवेदन भी दिया, लेकिन हमें न्याय नहीं मिला। जिसके बाद हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं।

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

गोपालगंज में NDA कार्यकर्ताओं ने की बैठक

PURNEA PURNEA

PURNEA

Share with family and friends: