धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अम्बोना मोड़ के पास शुक्रवार की अहले सुबह वाराणसी से नदिया जा रही लक्ष्मीनारायण नामक एक तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर है.
बस के यात्रियों एवं पुलिस ने बताया कि चढ़ाई पर ड्राइवर ने बस को रोकना चाहा लेकिन ब्रेक नहीं लगी. उसके बाद बस सड़क किनारे 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इस बीच बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना किसी ने गोविंदपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह एवं एएसआई विजय श्रीवास्तव दल बल के साथ पहुंचे.
जीटी रोड की पेट्रोलिंग पार्टी भी घटनास्थल पर पहुंची. अंधेरा होने कारण पुलिस को जनता का भी सहयोग नहीं मिल सका. पुलिस ने खुद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. दुर्भाग्य से कोई एंबुलेंस की भी सुविधा नहीं मिली. पुलिस के काफी प्रयास के बाद 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायल 13 लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जाती है. सभी का इलाज अस्पताल में हो रहा है. बस में कुल 68 लोग सवार थे, जिसमें महिला-पुरुष शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी तीर्थयात्री थे. ये लो वाराणसी, वृंदावन, मथुरा, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से तीर्थाटन कर वापस पश्चिम बंगाल के नदिया लौट रहे थे.
घटना के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे. घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. सड़क किनारे करीब 50 यात्री अपने सामान के साथ वापस जाने का अन्य व्यवस्था होने के इंतजार में रूके हुए हैं. पुलिस लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने का इंतजाम अपने स्तर से कर रही है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल