Road Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

Road Accident

Road Accident: खबर राजस्थान से है। प्रदेश के सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

Road Accident:

मिली जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के खंडेला के एक परिवार कार से रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी को दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे उनकी कार हादेस का शिकार हो गयी। इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना लगते ही आसपास में भीड़ जमा हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share with family and friends: