रांची: तस्वीर हमेशा अपना इतिहास खुद लिखती है. पिता –पुत्र की मुलाकात और कल्पना सोरेन की आंखों में जो भाव इस तस्वीर में दिख रही है वह अपने आप में एक पारिवीरिक जीवन को व्यक्त करने के लिए काफी है.

हेमंत सोरेन की लगभग तीन महिने बाद अपने पिता की मुलाकात और कल्पना सोरेन का साथ इस परिवार को फिर से एकजुट होने की कहानी यह तस्वीर बयां कर रही है. जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन नए अवतार में दिख रहे हैं.
चेहरे पर लंबी सफेद दाढ़ी और आंखों में गंभीर मुद्राएं लिए हेमंत सोरेन की तस्वीर उनके जेल से बाहर निकलने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.

तस्वीर हमेशा अपना इतिहास खुद लिखती है –
कल्पना सोरेन का आत्म विश्वास भी इस तस्वीर में बढ़ता दिख रहे है. चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन को मिली तीन दिन की बेल सोरेन परिवार के लिए संजीवनी से कम नहीं मालूम पड़ती है.
अदालत के आदेश ने हेमंत सोरेन को जरुर सार्वजनिक जीवन से दूर रखने की हिदायत है लेकिन जेएमएम का एक प्रमुख रणनीतिकार 72 घंटे पार्टी के साथ है और जल्द ही चुनाव हेमंत का विश्वास तस्वीर से दिख रहा है.
यह तथ्य लोकसभा चुनाव में जेएमएम को कितना लाभ पहुंचाती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा. अगर जेएमएम को इसका लाभ मिलता है तो आने वाले वक्त में यह तस्वीर इतिहास लिखेगी.
पूर्व सीएम Hemant Soren पुलिस कस्टडी में जेल से निकले, पैतृक गाँव नेमरा के लिए हुए रवाना
Highlights