हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जमीन पर कब्जा का प्रयास हो तो तुरंत 9153886241 पर दें सूचना

रांची:  हाईकार्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9153886241 जारी किया है। झारखंड में लगातर अवैध कब्जे के मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है।

यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के दिवंगत जस्टिस की भी जमीन पर माफियाओं ने कब्जा करने का प्रयास किया।

लेकिन, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद रांची पुलिस ने अब भू- माफियाओं पर लगाम लगाने और अवैध तरीके से जमीन कब्जा रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9153886241 पर इसकी सूचना दें।

नजदीक में जो थाना होगा, वहां की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी। किसी भी हाल में भू-माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा। दिन-रात किसी भी समय जमीन पर कब्जा होती है, तो इसकी सूचना दें।

जमीन के मामले में दोनों पक्षों के कागजात देखना जरूरी उन्होंने कहा कि जमीन के मामले में दोनों पक्षों के कागजात देखने जरूरी होते हैं। कागजात के आधार पर भी सही और गलत का पता चलता है।

लेकिन कुछ मामलों में कागजात देखने का मौका नहीं मिलता। भू-माफिया अचानक जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं।

इसे रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जब कोई भू-माफिया अवैध ढंग से जमीन पर अचानक कब्जा करना चाहे तो पीड़ित व्यक्ति रांची पुलिस को इसकी सूचना दें।

Share with family and friends: