धनबाद : धनबाद में नवरात्र के पावन महीने में हर तरफ आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा हो रही है. कोयलांचल में भक्ति की बयार देखी जा रही है. शारदीय नवरात्र के मौके पर धनबाद के श्रीराम विहार कॉलोनी में भव्य जागरण का आयोजन किया गया.
रातभर भक्त माता की गुणगान करते नज़र आये. आयोजनकर्ता उपेंद्र सिंह ने बताया कि आज देश वैश्विक महामारी कोरोना झेल रहा है. मां इस विपदा की घड़ी से लोगों को निजात दिलाएं, यही कामना करते हैं.
कार्यक्रम में भोजपुरी के जाने माने कलाकारों ने माता के भजनों से मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने किया. कलाकारों में राजा रणधीर सिंह, सिमरन कौर, राजू सिंह अनुरागी ने अपने भजनों से शमा बांध दिया.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल