GAYA में हिंदू सेना ने मनाया श्री परशुराम जयंती समारोह

गया: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना बिहार इकाई के द्वारा गया में श्री परशुराम जयंती समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे लेकर शुक्रवार को गया में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयकांत कुमार वत्स समेत अन्य मौजूूद होगें। गया शहर के नूतन नगर जयप्रकाश नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयकांत कुमार वत्स ने बताया कि सुधीर शर्मा पहलवान जी की देखरेख में श्री परशुराम जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन गया में किया गया है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर 10 मई को 3:00 बजे नूतन नगर जयप्रकाश नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामसागर तालाब, विष्णु पद, मंगला गौरी, कालीबाड़ी स्थान होते हुए गुजरेगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे श्री परशुराम भगवान की जयंती मनाई जाएगी।

विशेष आरती और पूजन का आयोजन किया गया है। जयकांत कुमार वत्स ने बताया कि इस मौके पर कई विशिष्ट स्थिति मौजूद रहेंगे। साथ ही श्री परशुराम भगवान जयंती समारोह कार्यक्रम में हर कोई शामिल हो, ऐसा हम निमंत्रण देते हैं। सनातनी रहे हर जाति के लोग शामिल होंगे। वहीं हम सनातनियों जाति- पाति का भेद मिटाने के लिए यहां से बड़ा संदेश देंगे। जयकांत कुमार वत्स ने बताया कि गया में श्री परशुराम भगवान की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। भव्य शोभायात्रा के साथ विशेष पूजा अर्चना श्री परशुराम भगवान की होगी।

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- PAWAN SINGH ने कहा ‘विरोधी बोलते हैं युवाओं को लफंटर, ये हैं…’

GAYA GAYA GAYA

GAYA

Highlights

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img